युवती को भगाया, मामा-मामी समेत तीन पर केस युवक फरार
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र के संडवा चंडिका बाजार के पास स्थित एक गांव की 22 वर्षीय युवती सप्ताहभर पहले थाना क्षेत्र के ही चौहारीगंज बाजार के पास स्थित एक गांव में अपने ननिहाल गई थी।
वह अपने ननिहाल में रुकी थी अपने मामा के घर पर और कुछ दिन वही रुकी रही वहां कंधई थाना क्षेत्र के सरसी खाम निवासी युवक उससे मिलने जुलने लगा धीरे धीरे दोनों में कभी अच्छी बात चित होने लगी दोनों दोस्त बने धीरे धीरे दोस्ती पर में बदल गई और वह एक दूसरे से सूत्रों के अनुसार एक दूसरे से प्यार करने लगे और आए दिन मिलते जुलते रहते
युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि दो जनवरी की रात युवती को बहका-फुसलाकर एक युवक भगा ले गया। युवती के पिता ने आरोपी युवक, बेटी के मामा, मामी के खिलाफ केस दर्ज कराया है है पिता के अनुसार मेरे साले ने ही पूरा मामला जानबूझ कर कराया है