सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में छह दिन पहले गोली मारकर सुरेंद्र पांडेय के हत्या का खुलासा हो गया है। आज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सालों से चले आ रहे पति-पत्नी के आपसी विवाद था।पति ने अपने पत्नी की हत्या करवाने के लिए दो लाख रुपये में जिन शूटरों को सुपारी दी थी उन्हीं शूटरों ने सुपारी देने वाले पति की हत्या कर दी और घर से महज 100 मीटर दूर शव को फेंक कर फरार हो गए एसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच व चोपन पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैउनकी निशानदेही पर दो लाख रुपये का चेक और हथियार भी बरामद किया है।

वहीं पूछताछ में आरोपी शूटरों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र अपनी पत्नी की हत्या कराना चाहता था, जिसके लिये उसने दो महीने पहले चंदन तिवारी नामक व्यक्ति के माध्यम से शूटरों से संपर्क किया हत्या के लिये 2 लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी। शूटरों द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले रुपये की मांग की गयी थी। मृतक सुरेन्द्र ने SBI के अपने खाते का बैलेंस और उसके द्वारा साइन किये चेक दिखाये। इसे लेकर उनके मन में शंका उत्पन्न हुई कि कहीं मृतक हत्या हो जाने के बाद उन्हें पैसा देगा या नहीं. इसलिये पत्नी की हत्या करने से अच्छा है कि सुरेन्द्र की हत्या कर वह चेक ले लिया जाये।

Facebook Comments