मुंगेली । कहते हैं जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो जल्दी उतरता नहीं है फिर इंसान चाहकर भी सही और गलत में फर्क समझ नहीं पाता कुछ ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुआ जहां उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है यह मामला मुंगेली में दिलचस्प बना हुआ है जबकि शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है।अपनी प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली बीईओ पहले से शादीशुदा हैं.

बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीएस बेदी (54) अपनी 23 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ही ली 28 अगस्त को जरहागांव थाने में चले 5 घंटे के तमाशे के बाद रिपोर्ट न दर्ज कराने के मान-मनौव्वल और फिर बीईओ की ओर से प्रेमिका को शादी का आश्वासन देने के बाद सब की नजरें उन पर बनी हुई थीं। वादे के मुताबिक शुक्रवार को बीईओ ने अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ शादी रचा ली मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है. जहां पवित्र सिंह बेदी बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के बीईओ के पद पर पदस्थ हैं।

Facebook Comments