प्रयागराज पहुंचकर असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भरी हुंकार किया जनसभा को सम्बोधित

संगम नगरी प्रयाग राज बीबीके अटाला स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

प्रयागराज में ओवैसी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए


आपको बता दें कि पिछले महीने प्रयागराज फूलपुर से सांसद रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने समर्थकों संग ए आई एम आई एम पार्टी ज्वाइन किया हां जिसके बाद से ही प्रयागराज मैं ओवैसी की आने की सुगबुगाहट तेज हो गई थी इसी के अंतर्गत आज असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज पहुंचकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया इस कार्यक्रम में ए आई एम आई एम के प्रदेश एवं जिले के तमाम पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे असदुद्दीन ओवैसी के भाषण को सुनने के लिए देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्लिमों पिछड़ों दलितों के हक की बात की एवं आने वाले चुनाव में अपने वोट की ताकत अन्य पार्टियों को दिखाने की बात भी कही

Facebook Comments