उत्तर प्रदेश में सड़क के काम को लेकर राजनीति गरमाती दिख रही है. यहां एक ही सड़क का राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव और BSP सांसद श्याम सिंह यादव ने दो बार शिलान्यास कर दिया है.

Jaunpur News: जौनपुर जिले में जनता के लिए हो रहे कामों की क्रेडिट लेने की भी हद हो गई है. यहां एक ही सड़क का दो बार शिलान्यास कर दिया गया. दरअसल सड़क का शिलान्यास पहले राज्यमंत्री ने किया फिर मंगलवार को बीएसपी से जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने कर दिया. अब दोनों ही जनप्रतिनिधि इस सड़क निर्माण का क्रेडिट लेने में जुटे हैं.

बता दें कि अचानक चर्चा में आई ये सड़क खुटहन ब्लॉक के गभीरन बाजार से निकलकर कलापुर नौली तक जाती है. जिसकी लंबाई लगभग छह किलोमीटर है. सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि वो इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाएंगे. इस लिंक मार्ग का हफ्ते भर पहले राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने शिलान्यास

BSP सांसद और प्रदेश राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

इसके बाद मंगलवार को सांसद भी उसी मार्ग का शिलान्यास करने धमक पड़े. आनन फानन में एक और पत्थर लगाकर सांसद द्वारा शिलान्यास कराया गया. इसके बाद सांसद ने शिलान्यास वाली जगह ही खड़े होकर राज्यमंत्री पर बयान बाजी शुरू कर दी. उन्होंने दावा किया कि इस मार्ग के लिए चार करोड़ से अधिक फंड उनकी निधि से खर्च हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, 4 करोड़ 18 लाख की लागत से बनने वाला लिंक मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है. इसकी लंबाई 5.9 किलोमीटर है. इसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग करा रहा है. इस सड़क निर्माण कार्य को मई 2022 तक पूरा हो जाना है. 12 सितंबर को आवास और शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसका शिलान्यास कर दिया था.

Facebook Comments