हाईवे पर भोर मे दौड़ रहे युवक को स्कार्पियो ने मारी जोरदार टक्कर,मौत टक्कर मारते हुए मौके से फरार हुई स्कॉर्पियो गाड़ी।आनन-फानन में घायल युवक को ग्रामीणों ने पहुंचाया जिला अस्पताल।जहां डॉक्टरों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम।
प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय बहेलिया गांव का मामला निशांत कुमार 16 पुत्र राजेंद्र हरिजन निवासी रामपुर गौरी रविवार की सुबह लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर दौड़ दौड़ रहा था तेज रफ्तार वाराणसी की तरफ से आ रही स्कार्पियो ने युवक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर राहगीरों की मदद से आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतक युवक निशान्त कुमार(16) पुत्र राजेंद्र हरिजन निवासी रामपुर गौरी का बताया गया।
नगर कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग सरायबहेलिया गांव का पूरा मामला