तमिलनाडु। पुलिस, जिसे कभी-कभी लोग खूब उल्टा-सीधा कहते हुए नज़र आते हैं क्योंकि अक्सर पुलिस का अड़ियल रवैया जो देखने को मिलता है। लेकिन यही पुलिस कभी-कभी उस रूप में भी नज़र आती है। जिसे लोगों को दिल से सलाम करने के लिए मजबूर होना पड़ता है

दरअसल, कई बार पुलिस का बेहद ही भावविभोर कर देने वाला मानवता से लथपथ मददी चेहरा नज़र आता हैष जैसे तमिलनाडु के चेन्नई में नजर आया। यहां लगातार भारी बारिश से स्थिति बेहद ज़्यादा बिगड़ चुकी है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी को एक शख़्स की ज़िंदगी बचाने की कोशिश करते हुए देखा गया।

शख़्स बेसुध हालत में था, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने तत्काल अपने कंधों पर उठाया और नंगे पैर ही उसे इलाज मुहैया कराने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी। महिला पुलिसकर्मी शख़्स को अपने कंधों पर रखकर काफ़ी दूर ऑटो तक आई और फ़िर शख़्स को ऑटो में लिटाकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया, महिला पुलिसकर्मी का नाम इंस्पेक्टर राजेश्वरी बताया जाता है।

Facebook Comments