अमनमणि त्रिपाठी महाराजगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनपर उनकी पत्नी की हत्या के आरोप लगे हैं. इस मामले में जेल में बंद रहते हुए अमनमणि ने 2017 में चुनाव लड़ा था और जीत भी गए थे.इसके पहले उनके पिता भी विधायक रहे हैं इसी सीट से उनके लिए उनकी दोनों बहनों ने विधानसभा चुनाव का प्रचार किया था

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी गाजीपुर के रहने वाले हैं. वह कई बार से से विधायक है.2007,2012, 2017 का विधानसभा चुनाव मुख्तार अंसारी जेल के अंदर से ही जीत गए थे. पिछला चुनाव वह बसपा के टिकट पर लड़े थे इन दिनों बसपा निष्काषित हैं कभी निर्दलीय तो खुद की कौमी एकता दल के टिकट पर चुनाव जीतें है मुख्तार इनके बड़े भाई अफ़ज़ाल अंसारी गाजीपुर के सांसद बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी इन दिनों सपा में शामिल हुए थे वो दो बार विधायक रहे पिछले चुनाव में मुख्तार के उनके दोनों बेटों ने प्रचार किया था.. मुख्तार इस समय भी जेल में ही हैं

अभय सिंह फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से विधायक रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े हैं. कई संगीन आपराधिक मामले उनपर दर्ज हैं. 2012 का विधानसभा चुनाव वह जेल के अंदर से जीते थे. उस चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजय प्राप्त हुई थी.पर 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बाहर रहते हुए भाजपा के खब्बू तिवारी से चुनाव हार गए थे

हरिशंकर तिवारी का नाम यूपी के सबसे बड़े बाहुबली नेता के तौर पर लिया जाता रहा है. वह 6 बार विधायक रहे हैं. अब उनके बेटे विधायक हैं. तिवारी अपना पहला चुनाव जेल के अंदर से जीते थे. वर्तमान समय में उनकी समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें बहुत तेज हैं तिवारी जी का संबंध जनपद गोरखपुर से

यूपी के बाहुबलियों का जिक्र बिना बृजेश सिंह के पूरा नहीं होता है. बृजेश सिंह वाराणसी से विधान परिषद सदस्य हैं. ये चुनाव बृजेश जेल में रहते हुए जीत गए थे. बृजेश सिंह वर्तमान समय में भी जेल में ही है

Facebook Comments