चोरी की एक अदद मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेण्डर) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं अपराध / अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में आज दिनांक 13.12.2021 को थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी, आसपुर देवसरा के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेण्डर) के साथ 01 व्यक्ति अनुराग मिश्र उर्फ अंशू को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ मेंं बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैंने अभी कुछ दिन पहले पट्टी मेले से चुराया था। ( इस संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 443/2021 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।)

नोट- उक्त बरामदगी के संबंध में थाना आसपुर देवसरा पर मु0अ0सं0 300/2021 धारा 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अनुराग मिश्र उर्फ अंशू पुत्र कृष्णदेव मिश्र निवासी अकारीपुर तिवरान थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

01 अदद मोटर साइकिल (सुपर स्प्लेण्डर) चोरी की।

पुलिस टीम-

Facebook Comments