किम जोंग उन का विचित्र फरमान, उत्तर कोरिया में लोगों के हंसने और जोर से रोने पर भी पाबंदी लगाई
सियोल। उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने हंसने, शराब पीने और शॉपिंग करने पर 11 दिनों का बैन लगा दिया है. अपने पिता किम जोंग इल की 10वीं पुण्यतिथि पर शोक जाहिर करने के लिए किम जोंग ने यह विचित्र प्रतिबंध लगाया है. सरकारी आदेश के अनुसार, इस समयावधि में कोई भी उत्तर कोरियाई नागरिक अपने खास की मौत के बाद जोर-जोर से रो भी नहीं सकेंगे। साथ ही शव की अंत्येष्टि भी इस दौरान नहीं कर पाएंगे इस दौरान जन्मदिन सेलिब्रेट करने पर भी रोक लगा दी गई है। यदि कोई नागरिक इन 11 दिनों के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Facebook Comments