01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार (थाना जेठवारा )
जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री सीताराम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0नं0 145/10 धारा 302, 394, 411 भादवि से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त करन उर्फ कन्ने उर्फ हरिलाल पासी पुत्र दशाराम नि0 नगरिया मजरे कानूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments