नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ ही कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। कुछ ही दिन पहले जहां कोरोना के लगभग 6 हजार मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब लगभग 5 गुना ज्यादा 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी देश में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 124 लोगों की मौत भी हुई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि में 11 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, पाजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24 फीसद हो गया है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 4 लाख 82 हजार के पार हो गया


देशभर में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 1892 हो गए हैं। कुल मरीजों में से 766 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 568 मरीज हैं। वहीं, इसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन के 382 मामले हैं। इसके अलावा केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121, कर्नाटक में 67, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश 17, मध्य प्रदेश 09, उत्तर प्रदेश 08, उत्तराखंड 08, गोवा में 05, चंडीगढ़- 03, जम्मू और कश्मीर- 03, अंडमान और निकोबार- 02 और हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में एक-एक मामला है

Facebook Comments