पूर्व विधायक ददुआ के भतीजे रामसिंह पटेल पर आचार सहिंता उलंघन का दर्ज हुआ मुकदमा रोक के बावजूद जनसभा करने पर दर्ज हुआ मुकदमा

डकैत ददुआ के भतीजे पूर्व विधायक राम सिंह पटेल सहित 30 कार्यकर्ताओं पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल पर आचार सहिंता उलंघन का केस दर्ज

प्रतापगढ़। पट्टी के पूर्व विधायक राम सिंह यादव पर कंधई थाना में आचार सहिंता उलंघन का मुकदमा दर्ज हुआ
आप को बता दे कि बृहस्पतिवार को पट्टी विधानसभा में चुनाव प्रचार भारी भीड़ लेकर चलने रोक के बाद जनसभा कर भीड़ जुटाने पर पूर्व विधायक रामसिंह पटेल सहित 30 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई।

रामसिंह पटेल, प्रिंस पटेल, मेवालाल पटेल,राजेश पटेल,गुडमैन, वाजिद अली,प्रमोद ,रामभजन पटेल,जनक,वकील, शकील,महेन्द्र वर्मा, जितेंद्र यादव,भैयाराम,दयाशंकर गुप्ता,श्यामचरण,महेंद्र पटेल, रामचरण,राम प्रताप, बिन्देश, व 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

Facebook Comments