उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अब पूरी तरीके से सवाल पर आ चुका है अब तक कुल 4 चरणों के नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है आज से पांचवें चरण के जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा
UP Election: पांचवें चरण के लिए 60 सीटों पर नामांकन आज से शुरू, प्रशासन ने की पुखता तैयारी…
पांचवें चरण में जनपद प्रतापगढ़ में आज से शुरू हो रही है नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे 3 बजे तक होगा नामांकन 9 को होगी नामांकन पत्रों की जांच 11 को होगी नाम वापसी 11 को ही मिलेगा चुनाव चिन्ह अफीम कोठी सभागार में होगा नामांकन
आपको बता दें कि अभी तक जनपद प्रतापगढ़ में केवल बसपा ने ही घोषित किए हैं सभी 7 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी कांग्रेस जनसत्ता ने अभी तक पूरे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जनपद प्रतापगढ़ में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं
1- 244कुंडा
2- 245बाबागंज “सुरक्षित”
3-246रामपुर खास
4-247विश्वनाथगंज
5-248प्रतापगढ़ सदर
6-249पट्टी
7-250 रानीगंज
कुल 7 विधानसभा सीटें जनपद प्रतापगढ़ में शामिल है
जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने कुंडा से सिंधुजा मिश्रा सेनानी बाबागंज सुरक्षित सीट से रामपुर खास से नागेश प्रताप सिंह पट्टी से राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है अभी 3 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जबकि 2 सीटों पर सदर व विश्वनाथगंज सहयोगी अपना दल एस के खाते में पूर्व के चुनाव से ही रहती है वहीं
समाजवादी पार्टी ने कुंडा से गुलशन यादव पट्टी से राम सिंह पटेल बाबागंज सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है समाजवादी पार्टी ने रानीगंज से विनोद दूबे के नाम की प्रत्याशी की घोषणा की थी पर अब उनका नाम ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है चर्चा है कि उनका टिकट कट गया है उनके स्थान पर दूसरे नाम की घोषणा की जाएगी वही विश्वनाथगंज सदर रामपुर खास से अब तक समाजवादी पार्टी ने किसी भी नाम की घोषणा नहीं की है
बहुजन समाज पार्टी ने कुंडा से मोहम्मद फहीम उर्फ पप्पू बाबागंज से रामपुर खास से विश्वनाथगंज से संजय त्रिपाठी पूर्व विधायक सदर से आशुतोष त्रिपाठी पट्टी से फूल चंद मिश्रा रानीगंज से अजय यादव को प्रत्याशी बनाया है
कांग्रेस ने पट्टी से सुनीता पटेल रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना प्रतापगढ़ सदर से नीरज त्रिपाठी रानीगंज से मौलाना वाहिद कांग्रेस ने भी विश्वनाथगंज सीट पर किसी नाम की घोषणा नहीं की है
राजा भैया की पार्टी भी यूपी में चुनाव लड़ रही अबतक कुल 15 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जनसत्ता दल
प्रतापगढ़ में अबतक केवल दो सीट पर उम्मीदवार के नाम एलान किया गया है 1 कुंडा से विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया”
2बाबागंज सुरक्षित सीट से विधायक व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज चुनाव लड़ रहे हैं
वही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी गठबंधन के सहारे जनपद प्रतापगढ़ में 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है रानीगंज से अनिल सरोज प्रतापगढ़ सदर से संभवत इसरार अहमद विश्वनाथगंज सीट पर अब तक तीन बार प्रत्याशी बदल चुकी है पहले मोहम्मद सज्जाद फिर आरिफ अब चर्चा है कि पूर्व में बसपा का टिकट पा चुके अशफाक को उम्मीदवार बना सकती है मजलिस
और भी कई क्षेत्रीय दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा की है