आजम खान ने जेल में सपा नेताओ से मिलने से किया इंकार सपा के डेलिगेशन से आजम खां ने सीतापुर जेल में मुलाकात करने से इनकार किया ।
इस प्रतिनिधिमंडल में सपा के वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा भी शामिल हैं।
सीतापुर ज़ेल में बंद मोहम्मद आजम खान से शिवपाल यादव के मुलाकात के बाद आज बरेली जिला कारागार पहुंचे सपा डेलिगेशन। समाज वादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में कई विधायक पहुंचे जिला कारागार। पर उनके सामने आई रामपुर विधायक व सीनियर नेता मोहम्मद आजम खां की नाराजगी मोहम्मद आजम खान सपा डेलिगेशन से मुलाकात को इंकार करदिया है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार के गठन के बाद से ही लगातार अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं खासकर मुस्लिम नेता समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं या तो समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सवाल उठा रहे हैं हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के सलाहकार ने भी अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान बकर भी इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी का विरोध किया था लगातार हर जिले से कोई ना कोई नेता मोहम्मद आजम खान या पार्टी के कामों को लेकर विरोध में इस्तीफा दे रहा है
अभी हाल ही में मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए शिवपाल सिंह यादव सीतापुर जेल पहुंचे थे जहां उन्होंने मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही लगातार उत्तर प्रदेश की राजनीति की सरगर्मियां बढ़ गई है अखिलेश यादव से भी एक इंटरव्यू में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही जला कर जवाब दिया था और साथ ही साथ अभी हाल ही में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोहम्मद आजम खान के घर जाकर उनकी पत्नी व बेटे अब्दुल्ला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था इस पूरे मामले पर लोगों की नजर बनी हुई है
शिवपाल की आजम खान से मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव जमीनी नेता हैं. वो सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और अखिलेश यादव ने गलती की हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात अच्छी बात है. मैं शिवपाल यादव का स्वागत करता हूं.
अगर मुलायम सिंह यादव होते तो शिवपाल सिंह यादव से मिलने जाते अखिलेश यादव ने गलती की है. मैं भी आजम खान से मुलाकात करने जाऊंगा. कई बार के विधायक, सांसद हैं. अगर कोई दुख में है तो उससे मिलना चाहिए.