थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी सहित पूरी चौकी लाइन हाजिर।

प्रतापगढ़ –

नशे के खिलाफ प्रतापगढ़ के एसपी की बड़ी कार्यवाही।

इलाके में बिक रहे गांजे की शिकायत पर नाराज हुए प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल ने की बड़ी कार्यवाही।

कोहड़ौर थाने के प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद , मदाफरपुर चौकी प्रभारी हरीश तिवारी सहित दस पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।

कोहड़ौर थाना क्षेत्रान्तर्गत मदाफरपुर चौकी के करीब और थाने के करीब बाजार में खुलेआम बिक रहे गांजे की शिकायत पर बिठायी थी एसपी ने जांच।

जांच के बाद थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी और चौकी पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों को एसपी ने कर दिया लाइन हाजिर।

एस पी की कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कम्प।

जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कोहड़ौर अन्तर्गत अवैध गांजा/नारकोटिक्स बिक्री की प्राप्त शिकायतों के क्रम में जांचोपरान्त, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा

-प्रभारी निरीक्षक थाना कोहड़ौर बच्चेलाल प्रसाद,

-चौकी प्रभारी, मदाफरपुर थाना कोहड़ौर, उ0नि0 हरीश तिवारी व

चौकी मदाफरपुर के समस्त स्टॉफ

-मु0आ0 शिवचन्द्र यादव,
-आरक्षी नन्हेलाल बिन्द,
-आरक्षी आशीष कुमार,
-आरक्षी प्रदीप कुमार,
-आरक्षी प्रवीण कुमार,
-आरक्षी बलराम सिंह चौहान,
-आरक्षी अनिल पटेल
-आरक्षी राम नारायण

को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

Facebook Comments