ईद के मौके पर जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने ईदगाह पहुँच कर एक दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई पहली बार ऐसा आपसी सौहार्द देखना को मिला कि विधायक, एसडीएम, सीओ, एसओ सहित नेता ईदगाह में पहुँच कर दी ईद की बधाई मुस्लिमों ने भी दिल से सब का खैरमकदम किया कर सब को बधाई दी।
रानीगंज प्रतापगढ़ ब्यूरो। रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा,उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी डॉ अतुल अंजान ने रानीगंज नगर पंचायत पुरेगोलिया में स्थित ईदगाह पहुंचे जहाॅं पर उन्होंने काज़ी सहित नमाजियों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए गले मिले।
रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा ने कहा है कि ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिली जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है।
एसडीएम ने कहा कि ईद उल फितर प्रेम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिल जुलकर आपसी सौहार्द व हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए।
क्षेत्राधिकारी डॉ. अतुल अंजान,अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहुती पाण्डेय आदि ने भी जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है।
रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा ने कहा है कि ईद उल फितर पे्रम, भाईचारे व त्याग का त्योहार है जिसे हम सभी को मिली जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है।
जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद उल फितर की हार्दिक बधाई दी है। ईद की नवाज अता कर मुस्लिम बंन्धुओं नें अपने परिवार सहित देश की सलामति व अमन चैन भाईचारा वृद्धि के लिए दुआ मांगी। बड़ी ईदगाह में नवाजियों को नवाज अता करने के बाद छोडे बडे वृद्ध लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद मुबारक हो कहकर बधाई दी। ईदगाह के बाहर सुबह से ही जनपद के आला अधिकारियों का जमाव रहा। जैसे ही नमाजियों ने नमाज अता कर ईदगाह से बाहर निकले वैसे ही शुभकामनाओं और गले मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।
कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारीवर्ग ने भी ईद की परस्पर शुभकामनाएं देते हुए एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की है।