दिनदहाड़े प्रदेश से लौट रहा युवक शहर में ठगी का हुआ शिकार,नागपुर से कमाकर लौटा युवक, भैरोपुर बस अड्डा पर हुआ ठगी का शिकार,भैरोपुर बस अड्डा बस से अमेठी के जाने के लिए बैठा था पीड़ित युवक,साथ में बैठा उचक्का बाइक से साथ जाने का दिया झांसा,रास्ते में रोककर पीड़ित युवक का बैग लेकर भागा बाइक सवार उचक्का,बैग में लगभग 20 हजार रुपए की रकम का दावा,कोतवाली पुलिस से पीड़ित युवक ने की मामले की शिकायत।
प्रतापगढ। नागपुर से कमा कर लौट रहा युवक प्रतापगढ शहर के भैरोपुर बस अड्डे पर पहुंचा था वहां से वह अपने घर जाने के लिए बस अड्डे पर आया था एक बस में बैठ गया था जिसके बाद एक बाइक सवार युवक आया और अमेठी जाने की बात कह कर अपने साथ चलने को कहा प्रदेश बाबू उसके साथ बैठ गए कुछ दूर चलने के बाद वह युवक प्रदेशी बाबू का बैग व सामान लेकर फरार हो गया
Facebook Comments