जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व व निर्देशन में जन समस्याओं का तत्परता पूर्वक निस्तारण किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के बिना संचालित एक ईंट भट्ठे की शिकायत का संज्ञान लेकर भट्टे का संचालन बंद कराया। इससे अन्य भट्ठा मालिकों में हड़कंप मच गया।

जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के
निर्देश पर रानीगंज तहसील क्षेत्र के ईट भट्ठों पर की गई कार्रवाई

प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के निर्देश पर रानीगंज तहसील के नायब तहसील रवि प्रताप सिंह व प्रदूषण विभाग प्रतापगढ़ के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा रानीगंज तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे एवन ब्रिक फील्ड गारा पुर ,जय ब्रिक फील्ड दादूपुर ,खान ईट उद्योग दादूपुर ,एमएलए ब्रिकफील्ड जामताली,सिंह ईट उद्योग धनउपुर ,मां बाराही ब्रिकफील्ड लच्छीपुर ,खान ईट उद्योग मऊ जामताली ,अदनान ईट उद्योग देवासा ,डॉन ईट उद्योग दयालपुर दुर्गागंज भट्ठों पर कार्यवाही की गई नायब तहसीलदार की अगुवाई में इन भठ्ठो की प्रदूषण ,रॉयल्टी व व्यापार कर आदि जमा नहीं थे इन वजह से संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई और उन ईट भट्टों का संचालन तत्काल बंद कराया गया।

Facebook Comments