Rubaru India news: IND vs IRE 2nd T20I: भले ही पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक तेज गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उमरान ने 151 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर दिखा दिया कि समय के साथ-साथ वो आ जाएंगे

आयरलैंड की पारी के 7वें ओवर में पहली बार उमरान दूसरे टी-20 में गेंदबाजी करने आए अपने पहले ओवर में उमरान ने 6 रन दिए जिसमें 5 गेंद पर बल्लेबाज रन भी नहीं बना पाया था

Rubaru India news: लोर्कन टकर को आउट कर उमरान ने हासिल किया अपने करियर का पहला विकेट
उमरान ने अपने स्पैल के तीसरे ओवर में 146kph, 142kph, 141kph, 146kph (वाइड) की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी, वहीं 140kph की रफ्तार से उमरान ने अपनी अगली गेंद पर लोर्कन टकर को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट चटकाए


Rubaru India news: जैसे ही उमरान को पहला विकेट उनके करियर का मिला वैसे ही कप्तान हार्दिक ने तेज गेंदबाज को गले से लगा दिया. वहीं, उमरान ने आसमान की ओर देखकर अपने भगवान को शुक्रिया कहा.

Facebook Comments