Rubaru India news: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यूपी में बारिश न होने की वजह से न केवल गर्मी में इजाफा हुआ है। बल्कि मानसून की मेहरबानी न होने की वजह से यूपी के कई इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। इससे फसलों पर भी असर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भी मौसम साफ रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करेगी मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह में बहुत अधिक बारिश देखने को नहीं मिलेगी. हालांकि, पूर्वी यूपी के मुकाबले पश्चिमी यूपी का मौसम थोड़ा खुशनुमान हो सकता है।


Rubaru India news: मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 18 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है।लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी यूपी के बाद अब मानसून पश्चिमी यूपी में सक्रिय है। आज यानी 12 और 13 जुलाई को पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में अगले एक सप्ताह तक यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।

Facebook Comments