हत्या के अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से कपड़ा(मृतक), 03 अदद मोटर साइकिल, 01 साइकिल(मृतक) व 03 अदद मोबाइल बरामद ।
बेटे ने अपने रिस्तेदारों के साथ मिलकर की थी पिता की हत्या
मृतक की बेटी नें अपने पिता की हत्या होने की शंका पर अपने भाई व उनके साथियों के विरुद्ध थाना रानीगंज में अभियोग पंजीकृत करायी थी, दिनांक 12.06.2022 को घर से साइकिल द्वारा रानीगंज बाजार के लिए निकले थे ।
थाना रानीगंज में बेटे ने अपने पिता बद्री प्रसाद पटेल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना/अभियोग से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे । इसी क्रम में कल दिनांक 16.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज श्री सर्वेश कुमार सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित,वारन्टी अभिुयक्त/विवेचना के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 267/22 धारा 302, 201, 506 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1- संजय कुमार पटेल पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद पटेल निवासी ग्राम शाहपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, 2- शिवपाल पटेल पुत्र रामरतन निवासी ग्राम मंडल मासो थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़, व 3- दिनेश कुमार पटेल पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी ग्राम ठेगई का पूरा माधोपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज को 03 अदद मोटर साइकिल,01 अदद साइकिल , 03 अदद मोबाइल फोन व कपड़ा (मृतक) के साथ जनपद प्रयागराज बार्डर पर सारी पट्टी भवानापुर थाना बहरिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- संजय कुमार पटेल पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद पटेल निवासी ग्राम शाहपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़,
2- शिवपाल पटेल पुत्र रामरतन निवासी ग्राम मंडल मासो थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़,
3- दिनेश कुमार पटेल पुत्र स्व0 मोतीलाल निवासी ग्राम ठेगई का पूरा माधोपुर थाना सोरांव जनपद प्रयागराज ।
बरामदगी –
1- कपड़ा (मृतक का),
2- 01 अदद मोटर साइकिल प्लेटिना काला गाड़ी नं0 यूपी 72 एडब्ल्यू 3518 (घटना में प्रयु्क्त),
3- 01 अदद मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स गाड़ी नं0 यूपी 70 डीडब्ल्यू 9074 (घटना में प्रयु्क्त),
4- 01 अदद मोटर साइकिल सीडी डॉन गाड़ी नं0 यूपी 72 एफ 0377(घटना में प्रयु्क्त),
5- 01 साइकिल (मृतक का)
6- 03 अदद मोबाइल फोन(घटना में प्रयु्क्त) ।
नोट – अभियुक्तगण के निशानदेही पर मृतक बद्रीप्रसाद का नरमुण्ड(खोपड़ी) बरामद हुई जिसे पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया ।
पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक थाना रानीगंज श्री सर्वेश कुमार सिंह मय टीम थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।