प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के सरखेलपुर में हुई अखाड़ा प्रतियोगिता का समापन दाऊद हठेठी ने लगाई सबसे लम्बी 23.7 फिट की जम्प
75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सरखेलपुर में आयोजित हुई लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता में जिसमें ग्राम प्रधान सरखेलपुर अशफाक अहमद व सूबेदार तकदीर उद्दीन के साथ ग्राम वासियों ने ध्वजारोहण कर व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

प्रतियोगिता में आए खिलाडियों ने अपनी अपनी जम्प लगाई कुल 16 खिलाड़ियों ने जम्प लगाई 18 फिट से थी शुरुआत सुल्तानपुर जौनपुर व प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों ने की थी शिरकत प्रतियोगिता के फ़ाइनल राउंड में पहुंचे 4 खिलाड़ियों में 3 को मिली सफलता
तीन सफल खिलाड़ियों के नाम निम्नवत हैं
1-दाऊद हठेठि 23.7
2-अब्दुल हसन बहरूपुर 23.5
3-तौसीफ देवनमउ 23.3

कार्यक्रम के समापन पर सभी खिलाड़ियों को ग्राम वासियों व ग्राम प्रधान के साथ मिलकर इनाम बांटा गया और साथ ही ग्राम प्रधान ने अपने वक्तव्य में ये कहा कि गम अपने गांव के बच्चों का हौसला नही टूटने देंगे आगे इससे भी भव्य खेल/कार्यक्रम किया जायेगा