वाहनों को चोरी कर / काटकर उनके पुर्जे बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में वाहनों को काटने में प्रयुक्त करने वाले उपकरण, चोरी का एक ट्रक व उसके कटे हुए पुर्जे बरामद। (थाना कोतवाली नगर)

घटना का संक्षिप्त विवरण- कल दिनांक 15.08.2020 को आवेदक द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को यह सूचना दी गई कि दिनांक 14.08.2022 की रात्रि में उनका ड्राइवर, उनके ट्रक नम्बर यूपी 72 टी 7875 को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के सीताराम धाम के पास पेट्रोल पम्प पर खड़ा करके घर चला गया था, दिनांक 15.08.2022 की दोपहर में जब आवेदक गाड़ी लेने गये तो पेट्रोल पम्प पर उनका ट्रक नहीं मिला।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवेदक की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भुपियामऊ चौराहा के पास स्थित एक बाग से उक्त ट्रक को काटते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि दो व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा मौके से आवेदक के कटे हुए ट्रक व ट्रक के पुर्जे एवं भारी मात्रा में वाहन काटने के उपकरण बरामद किये गये। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 784/2022 धारा 379, 411, 413, 414 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. इमरान खान पुत्र अख्तर अली निवासी टक्करगंज थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
  2. मो0 सानू पुत्र मो0 सईद निवासी पुराना मालगोदाम, स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
  3. अजय पुत्र पृथ्वी निवासी खुशखुशवापुर थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
  4. जुबेर पुत्र आशिक अली निवासी पूरेलाल अचीतपुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।
  5. हसनुल हुसैन पुत्र मो0 हुसैन निवासी कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
  6. मो0 अरमान पुत्र कल्लू मिस्त्री निवासी खदेरूआपुर सिटी थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी- 07 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 01 एलपीजी गैस सिलेण्डर, दो लेंथ रबड़ पाइप मय गैस कटर, 01 घन, 03 हथौड़ा, 02 सलाई रिंच, 19 गुटका, 05 लीवर, 02 प्लास, 06 पेचकस, 15 रिंच, 16 पाना, 02 नम्बर प्लेट, 01 लोहे का कटा हुआ चेचिस नम्बर व चोरी का 01 कटा हुआ ट्रक नम्बर यूपी 72 टी 7875।

पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारा एक गिरोह है, हम लोग वाहन चोरी करके उसके पुर्जे काटकर उन्हें बेचते हैं। हम लोगों द्वारा यह ट्रक सीताराम धाम के पास से चोरी किया गया था जिसके पुर्जों को बेचने हेतु काट रहे थे। हम लोग इसके पहले भी चोरी के वाहन सस्ते दामों में खरीदकर, उन्हे काटकर गैर प्रान्तों में बेच चुके हैं। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक माह पूर्व महुली मण्डी से भी हमारे द्वारा एक ट्रक चोरी किया गया था जिसे काटकर पुर्जों को बेच दिया था। (इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 682/2022 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है।) मौके से फरार दोनों व्यक्तियों के बारे में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनमें से एक हमारे गिरोह का लीडर है।

नोट – मौके से फरार अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री घनश्याम सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments