रानीगंज क्षेत्र के दुर्गागंज बाज़ार में कल शनिवार दोपहर आये बवण्डर तूफान के बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ रिस्क्यु ऑपरेशन करते नजर आए।
जब कि स्थानीय लोग फ़ोटो वीडियो वनाने में ज्यादा मस्त दिख रहे थे वही पुलिस विभाग के इस रिस्क्यु का हर कोई हर कोई तारीफ करते रहे पूरी ईमानदारी से रानीगंज थाना अध्यक्ष सर्वेश सिंह आरक्षी रवि सिंह, इरफान अहमद,दिवान राधेश्याम राय,राकेश सरोज आदि बारिश में भीग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई
sho सर्वेश सिंह की तस्वीर रूबरू इंडिया संवाददाता रुस्तम अली के कैमरे में कैद हुई जिसमें वह स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे जो स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ता बाधित हो जाने की वजह से वह परेशान दिख रहे थे जिन्हें सर्वेश सिंह ने बिना झिझक एक एक बच्चों को गोद मे उठा कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाए मुख्य आरक्षी रवि सिंह रास्ते मे गिरे पेड़ विधुत पोल को भीगते हुए पूरा रास्ता साफ कराया
वही कसेरूआ निवासी मोहम्मद सलीम व राकेश कुमार का कहना है कि रानीगंज sho ने अपनी पूरी टीम के साथ बवण्डर तूफान के जद में आने लोगो का रिस्क्यु कर सभी को सुरक्षित स्थान तक ले गए व घायलों को रास्ता साफ करवा कर अस्पताल भेजे हम सब प्रशासन को दिल से सल्यूट करते है धन्यवाद रानीगंज पुलिस प्रशासन