संगम नगरी प्रयागराज पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरेआम कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क से दो कारोबारी से 6 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश शहंशाह प्रतापगढ़ निवासी को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ तीन अन्य बदमाश वाशिद, शक्ति और शीबू पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रात में पुलिस कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बड़ा बघाड़ा में चेकिंग कर रही थी। तभी एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चगाई जिससे शहंशाह नाम के अभियुक्त को गोली लगी है। इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। इनके साथ ही तीन अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए हैं।मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बीते बुधवार की रात बंदूक की नोक पर 6 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गुलाटी मार्ग पर लोहा व्यापारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन की दुकान से यह लूट हुई थी। पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई थी। विरोध करने पर एक कर्मचारी की पिटाई भी की थी। इन बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम लगी थी। गौरतलब है की गंगापार इलाके में सोरांव थाना क्षेत्र के अकारीपुर स्थिति श्रीअंबा किसान पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप पर 16 अगस्त की रात में सफेद रंग के अपाचे बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे। बाइक खड़ी कर बदमाश पेट्रोल पंप के मैनेजर के केबिन में दाखिल हुए। मैनेजर के केबिन में उस समय दो कर्मचारी जोधा और धारा बैठे थे। बदमाशों ने असलहे के जोर पर उन्हें कवर किया। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखी अलमारी खोलवाई और उसमें रखे में रखे 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे।