ख़बर-1
गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार(थाना लीलापुर)
आज दिनांक 03.09.2022 को श्री विनीत कुमार उपाध्याय, थानाध्यक्ष लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लालगंज में पंजीकृत मु0अ0स0 186/22 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त नीतेन्द्र वर्मा पुत्र नन्हे लाल वर्मा निवासी हदिराही, थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
ख़बर-2
अवैध तमंचा-कारतूस के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार (थाना कन्धई)
दिनांक 02.09.2022 को जनपद के थाना कन्धई के उ0नि0 श्री वरूण कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय भीमसेन स्थित भीमसेन चौराह के पास से 01 व्यक्ति वैभव सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, निवासी ग्राम मनैतापुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना कन्धई में मु0अ0सं0 392/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
वैभव सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह, निवासी ग्राम मनैतापुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी- 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री वरूण कुमार मय हमराह थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ ।
ख़बर-3
लाइसेंसी बन्दूक के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार (थाना कुण्डा)
सोशल मीडिया में थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लरू निवासी एक व्यक्ति की बन्दूक के साथ फोटो वायरल हुई थी ।
जनपद के थाना कुण्डा के उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम लखीपुर लरू से 01 व्यक्ति शैलेन्द्र उर्फ मोनू यादव पुत्र रामपदारथ यादव निवासी लाखीपुर लरू, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ को 01 लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना कुण्डा में मु0अ0सं0 382/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से रिवाल्वर के संबंध में पूछने पर बताया कि यह रिवाल्वर मेरे भाई लगने वाले मिथिलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 भाईलाल यादव निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज की है, जब भी गांव की तरफ आते हैं तो मुझे रखने के लिए दे देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
शैलेन्द्र उर्फ मोनू यादव पुत्र रामपदारथ यादव निवासी लाखीपुर लरू, थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी– 01 लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ ।
ख़बर-4
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 03.09.2022
10 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार ( थाना मानिकपुर)
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 24.08.2022 से 08.09.2022 तक अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना मानिकपुर के उ0नि0 श्री श्याम सुन्दर गिरी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के RMT स्कूल बभनपुर से मिलिट्री गाउन्ड के पास से एक व्यक्ति राजेश मिश्र पुत्र स्व0 रामजी मिश्रा निवासी ग्राम मुन्दीपुर, थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ को दो बण्डल में कुल 10 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, 01 मोटर साइकिल(हीरो स्पलेण्डर प्रो.) व जामा तलाशी से 02 अदद मोबाइल, 1700/- रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 264/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजेश मिश्र उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
ख़बर-5
ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।
प्रतापगढ़ में झोला छाप डाक्टरों की आई बाढ़,
कुंडा समाधान दिवस में डीएम और एसपी के सामने पीड़ित ने सुनाई आपबीती,
झोला छाप डॉक्टर श्रीराम मौर्य की दवा और इंजेक्शन से किशोर श्रेयांश की हालत गंभीर,
दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है मासूम,
कुंडा तहसील में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित ने डीएम से की शिकायत,
डीएम ने सीएमओ को जाच कर कार्यवाही का दिया आदेश,
जनपद में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में फल फूल रहे है झोलाझाप डॉक्टर,
जिम्मेदार अधिकारी मौन स्वास्थ विभाग के कर्मचारी उठा रहे फायदा,
कुंडा तहसील का मामला,
ख़बर-6
01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ( थाना अन्तू)
जनपद के थाना अन्तू के उ0नि0 श्री सुनील कुमार राय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 24/21 धारा 147,148,149,307, 452,308,325,323,504 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त सन्तबक्श सिंह पुत्र रामलौट सिंह निवासी ग्राम बैजलपुर थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के बैजलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
ख़बर-7
षड़यंत्र कर हत्या का प्रयास का अभियोग पंजीकृत कराये जाने से संबंधित 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता मेडिकल उपकरणों/दवाओं के साथ गिरफ्तार(थाना मान्धाता)
दिनांक 02.09.2022 को वादिनी ने प्रतिवादी द्वारा तमंचे से फायर कर जान से मारने के प्रयास की घटना में थाना मान्धाता में तहरीर देकर मु0अ0सं0 294/22 धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराई थी ।
उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में थाना मान्धाता के उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह म0का0 सरिता द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल (ग्राम तरौल) पर आस-पास के लोगों से पूछताछ पर वादिनी मुकदमा द्वारा प्रतिवादीगण से जमीनी विवाद में रंजिश के कारण पेशबंदी में षड़यंत्र के तहत बनावटी घटना के आधार पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने /कोई फायरिंग नहीं होने की बात बताये जाने पर मौके पर मौजूद वादिनी मुकदमा व उनके पति द्वारा घटनास्थल दिखाये जाने/ निरीक्षण से प्रथम दृष्टया घटनास्थल संदिग्ध पाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर वादिनी मुकदमा द्वारा बताया गया कि षड़यंत्र के तहत मैंने अपने पति सन्तोष पटेल, गांव के फूलचन्द्र पटेल पुत्र राममूरत व अपने वकील आदेश कुमार दूबे पुत्र गिरजाशंकर दूबे निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के कहने पर डाक्टर वरुण देव तिवारी निवासी ग्राम उंचडीह, थाना मऊआइमा, प्रयागराज के घर जाकर अपनी पीठ में छर्रे भरवाये हैं, क्योंकि प्रतिवादी अनिल कुमार व सियाराम से हमारा जमीनी विवाद चल रहा था, जिससे यह दोनों जेल चले जायेगे ।
वादिनी मुकदमा व उनके पति को साथ लेकर फूलचन्द्र पटेल उपरोक्त के घर आये, जहां फूलचन्द्र ने उक्त षड़यन्त्र की पुष्टि करते हुए बताये कि अपने वकील आदेश कुमार से फोन पर बातचीत कर मैंने इनसे कहा था कि मैं तुम्हारा मुकदमा बनवा दूंगा, तत्पश्चात वकील आदेश कुमार आकर हम सभी लोग को साथ लेकर डा0 वरूण देव तिवारी के घर पर गये, जहां वकील आदेश कुमार व डा0 वरुण देव द्वारा राधा देवी के पीठ में छर्रे भरे गये थे ।
राधा देवी, सन्तोष पटेल व फूलचन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर डा0 वरूण देव तिवारी को 10 अदद डिस्पोवैन सिंरीज 5 एमएल, 01 जाईकोलीन 2%, 01 दवा पिसने वाल ओखल व 01 मोहर डाक्टर वरूण देव त्रिपाठी बीडीएस बीएचयू व 09 पर्चा डाक्टर तिवारी क्लीनिक रिजस्ट्रेशन नं0 55080, 01 चिमटी, 01 कैंची, 01 बण्डल रूई, 01 पट्टी, 01 माचिस के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला ।
गिरफ्तार व्यक्ति डा0 वरूण देव उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि यह लोग मेरे रिश्तेदार वकील आदेश कुमार दूबे पुत्र गिरिजाशंकर द्विवेदी निवासी ग्राम सिंगारपुर, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के साथ आये थे, जिन्होंने मुझे मुकदमा बनवाने व पीठ में छर्रा भरने के 2000 /- रुपये दिये थे, मैं डाक्टर नहीं हूँ लेकिन डाक्टर का काम जानता हूँ, छोटे-मोटे मर्ज का इलाज करता हूँ व दवा देता हूँ जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन भी लगा देता हूँ, राधा देवी के पीठ में छर्रे ओसरे में बैठकर भरे थे, जो व्यक्ति भाग निकला है, वही वकील आदेश कुमार दूबे है ।
इस संबंध में थाना मान्धाता में मु0अ0सं0 295/22 धारा 177,419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग बनाम डा0 वरुण देव तिवारी, फूलचन्द्र पटेल, सन्तोष पटेल, राधा देवी व आदेश कुमार दूबे उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों/अभियुक्ता का विवरण –
1- डा0 वरुण देव तिवारी पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद निवासी ऊंचाडीह, थाना मऊआइमा, प्रयागराज ।
2- फूलचन्द्र पटेल पुत्र राममूरत निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
3- सन्तोष पटेल पुत्र शिवपाल निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
4- राधा देवी पत्नी सन्तोष पटेल निवासी तरौल, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री अनुज यादव मय हमराह म0का0 सरिता थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
ख़बर-8
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत तहसील कुंडा के सभागार में निःशुल्क कैरियर कॉउंसलिंग का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया के निर्देशन में प्राचार्य अफ़ीम कोठी शिव प्रकाश, ईटीओ दीनानाथ द्विवेदी, एआरपी धर्मेंद्र ओझा के संयोजकत्व में तहसील सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत इंटरमीडिएट की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग की गई। विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कैरियर के प्रति जानकारी दी गई तथा इच्छित नौकरियों के लिए कैसे तैयारी करें इसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षणदाता नायब तहसीलदार कुंडा रवि, आचार्य अफीम कोठी शिवप्रकाश, ईटीओ दीनानाथ द्विवेदी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किए। नायब तहसीलदार कुंडा रवि ने कहा कि आप भी मेहनत करके हम अधिकारियों जैसे बन सकते हैं, इसके लिए पहले आपको इमानदारी से मेहनत करनी पड़ेगी उसके पहले अपने लक्ष्य को निश्चित करिए और उसके अनुरूप तैयारी करिए, सफलता निश्चित मिलेगी न्यूज़पेपर प्रतिदिन पढ़ें।अधिकारियों द्वारा बच्चों को कैरियर के लिए टिप्स दिए गए, विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किया गया और बताया गया कि एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 12 तक की सभी किताबों को भी पड़नी चाहिए। कैरियर कॉउंसलिंग के दौरान शिवपाल गौतम ने पूछा कि हम एग्जाम हॉल में पहुंचते हैं तो भूल जाते हैं, रुचि साहू ने पूछा की सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करें, उज्जवल कुमार ने पूछा कितने घंटे पढ़े, तनु गुप्ता ने पूछा कि हम आईआईटी की तैयारी कैसे करें, योगेश ने शुक्ला पूछा कि एनडीए की तैयारी कैसे करें, आदि बच्चों के प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एआरपी धर्मेंद्र ओझा द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीपी इंटर कॉलेज कुंडा, एसपी इंटर कॉलेज कुंडा आदि के बच्चे मौजूद रहे।
ख़बर-9
कुण्डा सम्पूर्ण समाधान दिवस में 342 शिकायतकर्ता आये, 08 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण,
अधिकारीगण शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा दोनो पक्षों की पूरी बात को अवश्य सुने-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में तहसील कुण्डा में आयोजित किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा सुना गया। कुण्डा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 342 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 08 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 342 शिकायतों में से 97 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 94, विकास विभाग से 49, समाज कल्याण विभाग से 35, बेसिक शिक्षा विभाग से 04 एवं 63 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की शिकायतों को सहुलियत देते हुये बिना लाइन के उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया।
ख़बर-10
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों से सम्बन्धित एक-एक कर फरियादियों के समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शिकायतों के मामलों के निस्तारण में स्थलीय जांच एवं अन्य कार्यवाही आदि के दौरान अधिकारीगण शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा दोनो पक्षों की पूरी बात को अवश्य सुने क्योंकि शिकायतकर्ताओं/फरियादियों की संतुष्टि ही समस्या के निस्तारण का मुख्य लक्ष्य है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही को बहुत ही गम्भीरता के साथ लिया जायेगा, इसलिये सभी अधिकारीगण शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित गति से किया जाये। उन्होने यह भी अधिकारियांं को निर्देशित किया कि शिकायकर्ताओं को बेवजह परेशान न किया जाये, जो भी शिकायतकर्ता अपनी समस्या लेकर आये, उनकी शिकायत को गम्भीरता के साथ सुना जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जीएम शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, उपजिलाधिकारी कुण्डा सतीश चन्द्र त्रिपाठी उपजिलाधिकारी लालगंज सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सीएमओ, पीडी, उपजिलाधिकारी कुण्डा सतीश चन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार मनोज सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ख़बर-11
जनता टेक्निकल हाईस्कूल लोहंगपुर में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतापगढ़। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन जनता टेक्निकल हाईस्कूल लोहंगपुर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक विवेक सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, बॉलीबाल की प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका में संतोष कुमार मिश्र, इनमुद्दीन, इन्द्रदेव पाण्डेय, ईशिता सिंह, सृष्टि तिवारी ने अदा की।
ख़बर-12
200 मीटर दौड़ में पवन पाण्डेय प्रथम, अबु हमजा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, खुशीपाल द्वितीय, खुशी यादव तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शालिनी यादव प्रथम, स्नेहा पाल द्वितीय, आंचल शुक्ला तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अभय प्रताप सिंह प्रथम, विकास वर्मा द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में शुभम कुमार प्रथम, अर्पित गौतम द्वितीय, बॉलीबाल में बालक लोहंगपुर विजेता, जयतीपुर कठार उपविजेता, कबड्डी बालक में बिहारगंज विजेता, लोहंगपुर उपविजेता, बालिका में लोहंगपुर विजेता, बिहारगंज उपविजेता रही। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जय बहादुर सिंह, पीआरडी ब्लाक कमांडर राधेश्याम तिवारी सहित ऋषिराज सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, बाल मुकुन्द, प्रिया सिंह, मानसी, प्रवीण श्रीवास्तव, रमाशंकर वर्मा, अभयराज वर्मा उपस्थित रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अरूण कुमार सिंह द्वारा दी गयी है।
ख़बर-13
रोजगार मेले में 114 बेरोजगार अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में निजी क्षेत्र की ब्राइट फ्यूचर्स आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, हुण्डई मैनपावर सर्विसेज तथा अयूर हर्बल्स मैनपावर सर्विसेज कम्पनियों द्वारा रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती हेतु प्रतिभाग किया। ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हार्बल लिमिटेड द्वारा ब्लॉक हेड/अन्य पद हेतु 33 अभ्यर्थियों, अयूर हर्बल्स मैनपावर सर्विसेज द्वारा 37 अभ्यर्थियों तथा हुण्डई मैनपावर सर्विसेज द्वारा 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार से रोजगार मेले में कुल 114 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले से पूर्व आई कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेन्ट कैरियर काउसलिंग भी की गई जहां उन्हें निजी क्षेत्रों में उपलब्ध सम्भावनाओं से अवगत कराया गया। मेले में आरसेटी द्वारा प्रतिभाग करते संस्थान में संचालित कोर्सेज की जानकारी दी गई, साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। इस दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर व स्टाफ शुभम श्रीवास्तव, तौहीद अहमद आदि मौजूद रहे।
ख़बर-14
आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन 04 व 25 सितम्बर को
प्रतापगढ़। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही दिनांक 01 अगस्त 2022 से गतिमान है। उन्होने बताया है कि आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु दिनांक 04 सितम्बर 2022 दिन रविवार एवं दिनांक 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेबल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते है या समस्त मतदाता वेबसाइट एनवीएसपी डाट इन, वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन (वीएचए) मोबाइल एप के माध्यम से फार्म-6बी के लिये आनलाइन आवदेन कर सकते है। उन्होने बताया है कि मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से सम्बन्धित फार्मो को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्मो में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 है।
उन्होने यह भी बताया है कि आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।
ख़बर-15
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-9 के 03 रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
प्रतापगढ़। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतापगढ़ में कक्षा-9 (सत्र 2023-24) में 03 रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक कर सकते है। पात्रता हेतु छात्र शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रतापगढ़ जिले के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा-8 में अध्ययनरत छात्र होना चाहिये, प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2008 तथा 30.04.2010 (दोनो दिवस शामिल) के बीच होना चाहिये। परीक्षा की तिथि 11 फरवरी 2023 निर्धारित की गयी है। अधिक जानकारी हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 6394664112, 963151776 व 9335420495 पर सम्पर्क कर सकते है। आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in कर सकते है।
ख़बर-16
राही पर्यटक आवास गृह भुपियामऊ को लीज पर लेने हेतु 07 सितम्बर तक आवेदन करें
प्रतापगढ़। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया है कि पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित राही पर्यटक गृह, भुपियामऊ प्रतापगढ़ को लीज पर लेने हेतु निवेशक/उद्यमी दिनांक 07 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय प्रयागराज के मोबाइल नम्बर 8090180169 सम्पर्क किया जा सकता है।
ख़बर-17
निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थी आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र कार्यालय में करायें
प्रतापगढ़। जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ में पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। उन्होने बताया है कि पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रही लाभार्थी स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पंचमुखी मन्दिर गाजी चौराहा बलीपुर से आधार अपडेट/सस्पेक्टेड/किसी कारण त्रुटिवश मोबाइल नम्बर व आधार में फीडिंग गलत हो गया हो वे लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार एवं मोबाइल अपडेट करा लें अन्यथा की स्थिति में योजना का लाभ दिया जाना सम्भव नही होगा। आधार एवं बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय के व्हाट्सएप नम्बर 7565882000 पर उपलब्ध कराकर अपना के0वाई0सी0 करा सकते हैं।
ख़बर-18
षड़यंत्र कर हत्या का प्रयास का अभियोग पंजीकृत कराये जाने से संबंधित 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता मेडिकल उपकरणों/दवाओं के साथ गिरफ्तार(थाना मान्धाता)
दिनांक 02.09.2022 को वादिनी ने प्रतिवादी द्वारा तमंचे से फायर कर जान से मारने के प्रयास की घटना में थाना मान्धाता में तहरीर देकर मु0अ0सं0 294/22 धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत कराई थी ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी), प्रतापगढ़ श्री रोहित मिश्रा की बाइट
ख़बर-19
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर
आधा दर्जन संदिग्धों को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ा, किया जमकर पिटाई।
पिटाई का लाइव वीडियो आया सामने, गैर जनपद से आकर गांव में घूम रहे थे सभी संदिग्ध।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से संदिग्धों को छुड़ाया। पूछताछ के बाद सन्तुष्ट होने के बाद थानाध्यक्ष ने सभी को छोड़ा।
फतनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का मामला
ख़बर-20
प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज क्षेत्र के दमदम गाँव निवासी राजेश कुमार 38 पुत्र दया शंकर प्रतापगढ़ मुख्यालय जा रहे थे भुपियामऊ ब्रीज के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गए राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ परिजन भी सूचना पर पहुँच कर उपचार करवा रहे।