प्रेस नोट दिनांक 24.11.2024 जनपद प्रतापगढ़ ।
आपराधिक कृत्यों के आधार पर प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कराया गया कुल 16 शस्त्रों का निरस्तीकरण




-कोतवाली देहात से 03,

कोहंडौर से 01,

अन्तू से 02,

फतनपुर से 03,

हथिगवां से 01,

कुण्डा से 02,

लीलापुर से 01,

लालगंज से 02,

संग्रामगढ़ से 01

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़  संजीव रंजन की कठोर कार्यवाही
एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) के पयवेक्षण में प्रतापगढ़ पुलिस आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त अपराधियों पर लगातर कस रही नकेल

प्रतापगढ़ ।
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध रोकथाम एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर पंजीकृत अभियोग की समीक्षा कर उनके पास मौजूद लाइसेंसी शस्त्र का निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/पश्चिमी) के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात, कोहडौर, अन्तू, फतनपुर, हथिगवां, कुण्डा, लीलापुर, लालगंज व थाना संग्रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा ऐसे व्यक्तियों के पास मौजूद लाइसेंसी शस्त्र का निरस्तीकरण हेतु नियमानुसार श्रीमान् जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को रिपोर्ट प्रेषित किया गया । जिसपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुए कुल 16 शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई ।

नाम पता शस्त्र धारक –
1-सुभाष चन्द्र पाण्डेय पुत्र कृपाशंकर पाण्डेय नि0 पूरे चकई थाना को0देहात प्रतापगढ़ (डीबीबीएल गन 12 बोर)
2-रामेश्वर प्रसाद पुत्र रामलखन नि0 ग्राम पूरे बेदुआ थाना को0देहात प्रतापगढ़ (रिवाल्वर/पिस्टल)
3-रामेश्वर प्रसाद पुत्र रामलखन नि0 ग्राम पूरे बेदुआ थाना को0देहात प्रतापगढ़ (एनपीबोर रायफल)
4-चन्द्रभूषण सिंह पुत्र स्व0 श्रीराम पाल नि0 सरायशंकर थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़ (एसबीबीएल गन 12 बोर)
5-मकसूद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद नि0 ग्राम जैतीपुर कठार थाना अन्तू प्रतापगढ़ (रिवाल्वर/पिस्टल)
6-सुभाष चन्द्र पाण्डेय पुत्र रमेश चन्द्र पाण्डेय नि0 पूरबगॉव किठावर थाना अन्तू प्रतापगढ़ (रिवाल्वर/पिस्टल)
7-मानिकचन्द्र पटेल पुत्र श्यामलाल पटेल नि0 कनेवरा थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ( एसबीबीएल गन 12 बोर)
8-सुरेन्द्र प्रताप तिवारी पुत्र गंगाराम तिवारी नि0 ग्राम जगतपुर कैलीडीह थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ( एमपीबोर रिवाल्वर/पिस्टल)
9-महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर सिंह नि0 कतरौली थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ( डीबीबीएल गन 12 बोर)
10-सैयद जफर अली पुत्र खुर्शीद अली नि0 ग्राम रसूलपुर निन्दूरा थाना हथिगवा प्रतापगढ़ (एसबीबीएल गन 12 बोर)
11-जगदेव प्रसाद पटेल पुत्र माता प्रसाद  नि0 वजीरपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ (एसबीबीएल गन 12 बोर)
12-सैयद मो0 तुफैल पुत्र कयामुद्दीन नि0 कत्तानगर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़( एमपीबोर रिवाल्वर/पिस्टल)
13-राजेश्वर मिश्रा उर्फ सुनील मिश्र पुत्र उपेन्द्र नाथ मिश्र नि0 पतुलकी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़( एनपीबोर रायफल)
14-भोला नाथ तिवारी पुत्र रामेश्वरी तिवारी नि0 पूरे बहीरामपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़( एसबीबीएल गन 12 बोर)
15-त्रिभुवन प्रसाद तिवारी पुत्र राम नरेश तिवारी नि0 रामगढ खास थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़( एसबीबीएल गन 12 बोर)
16-मो0 जहीर पुत्र मो0 हनीफ नि0 लतीफपुर थाना संग्रामगढ जनपद प्रतापगढ़(डीबीबीएल गन 12 बोर)

बयान – आपराधिक क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों/आरोपियों को चिन्हित कर उनके लाइंसेंसी शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी । प्रतापगढ़ पुलिस आप सभी शस्त्र धारकों से अनुरोध करती है कि लाइसेंसी शस्त्र आपकी सुरक्षा के लिए जारी किया गया है । लाइसेंसी शस्त्र का दुरूपयोग करना दण्डनीय अपराध है । ऐसा करने पर आपको कड़ी वैधानिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा ।

-डॉ0 अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments