दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लीलापुर)
आज दिनांक 13.10.2022 को श्री विनीत कुमार उपाध्याय, थानाध्यक्ष लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र /तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 100/2022 धारा 366, 376, 506 भादंवि व 67ए आईटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त राजेश वर्मा पुत्र दुधनाथ वर्मा निवासी गलगली थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के मोहनगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments