लूट की झूठी सूचना देने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से लूट की घटना में दर्शाये गयेे 01 लाख रुपये बरामद। (थाना लालगंज )
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 19.10.2022 को समय 11ः39 बजे दिन में एक व्यक्ति बालेन्द्र सिंह पुत्र श्री लाल बीरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 बीरशाहपुर (भोजपुर) थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ द्वारा थाना लालगंज पुलिस को यह सूचना दी गई कि उनके यहां काम करने वाले आशू सिंह पुत्र अमर बहाुदर सिंह नि0 ग्राम चकवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ से थानाक्षेत्र लालगंज के इटहा जंगल के पास मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर 01 लाख रुपये लूट लिए गये हैं। उक्त घटना के संबंध में टाइनी शाखा संचालक बालेन्द्र सिंह उपरोेक्त की तहरीर पर थाना लालगंज पर 664/22 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के अनावरण/ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में थानाध्यक्ष लालगंज श्री कमलेश पाल द्वारा अभियोग की विवेचना में साक्ष्य संकलन के अन्तर्गत उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की मिथ्या सूचना देेने वाले एक अभियुक्त आशू सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से उक्त घटना में दर्शाये गये लूट के 01 लाख रुपये भी बरामद किये गये। अभियोग में धारा 394 का लोप कर धारा 406, 420, 177, 195 भादवि की बढोत्तरी की गई है।
गिरफ्तरी अभियुक्त का विवरणः- आशू सिंह पुत्र अमर बहाुदर सिंह नि0 ग्राम चकवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः- घटना में दर्शाये गये लूट के 01 लाख रुपये बरामद।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह बालेन्द्र सिंह पुत्र श्री लाल बीरेन्द्र प्रताप सिंह नि0 बीरशाहपुर (भोजपुर) थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ के यहां काम करता है, जोकि बीरशाहपुर थाना सांगीपुर में बैंक आॅफ बडौदा की टाइनी शाखा चलाते हैं दिनांक 19.10.2022 बालेन्द्र सिंह द्वारा मुझे 01 लाख रुपये का चेक देकर कैश लाने हेतु लालगंज भेजा गया था। मुझे खेत खरीदना था और उस दिन जब मैं पैसा लेकर वापस जा रहा था तब मेरी नीयत खराब हो गई थी और वह पैसा मैनें अपने घर आकर छुपा दिया था और पुलिस को व बालेन्द्र सिंह को लूट की झूठी सूचना दी थी।
पुलिस टीमः- थानाध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल मय टीम थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।