सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिए थम जाते हैं कोरे में ट्रेनों के लिए लतीफे को देखते हुए रेलवे भी यात्री में कोई सुविधा को लेकर ट्रेनों के संचालन रोक देता है इस बार भी कई ट्रेनों के संचालन रेलवे रोक दिया है रेलवे ने मुरादाबाद की लंबी दूरी की 10 ट्रेन 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द कर दिया है जिसमें यह ट्रेन है शामिल है।
14004 नई दिल्ली से मालदा टाउन 14003 मालदा मालदा टाउन से नई दिल्ली 12357 कोलकाता से अमृतसर 12358 अमृतसर से कोलकाता 12317 कोलकाता से अमृतसर 12318 अमृतसर से कोलकाता 12369 हावड़ा देहरादून 12370 देहरादून से हावड़ा 13019हावड़ा काठगोदाम 13020 काठगोदाम से हावड़ा शामिल है।
Facebook Comments