उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चोरी का एक अनोखा वाकया सामने आया है। यहां चोर चोरी भी करते रहे और मजे से चाय भी पीते रहे। चोरी के दौरान घर में रखा सारा कीमती सामान और जेवर उड़ा ले गए और किसी को कानो-कान भनक तक नहीं हुई।
लखनऊ में छुट्टी मनाने के बाद जब परिवार के सदस्य वापस घर आए तो उनके होश उड़ गए। किचन में गए तो चाय बनी हुई थी और बकायदा गिलास में चाय परोसी भी गई थी। ये देखकर परिवार ने अंदाजा लगाया है कि चोरों ने चोरी के दौरान किचन में चाय बनाकर पी है।
परिवार के लोगो के अनुसार चोरी करने वाले कोई दूर के चोर नही थे उनको पता था कि घर में कोई नही है आराम से घर का पूरा कीमती सामान साफ किए साथ के किचन में भी जा के चाय बना के एक साथ बैठ के पिए भी परिजन घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है
Facebook Comments