किसानों को राहत नया माल गोदाम रोड सुर्खी साइडिंग पर लगी रेक किसानों को अब डीएपी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा शनिवार रात नया माल गोदाम रोड स्थित सुर्खी साइडिंग पर लगी रेक से 17100 मीट्रिक टन डीएपी आई है।


जिसकी रविवार को संवाद समितियों तक डीएपी पहुंच गई 15 नवंबर से गेहूं की बुवाई में तेजी आती है लेकिन डीएपी की किल्लत की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था समितियों पर ताला लटक रहा था किसान निजी दुकानों से महंगे दामों में डीएपी लेने पर मजबूर हो रहे थे

17 विकास खंडों में डीएपी की किल्लत को देखते हुए अफसरों ने 2700 मीट्रिक टन डीएपी की मांग की थी रवि के सीजन में सरकारी और निजी दुकानों पर 17000 मिनट रिटर्न डीएपी बिक्री कॉल अक्षय अभी तक 11256 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हो चुकी थी इसके बाद भी समितियों की ओर से लगातार डीएपी की मांग की जा रही थी
डीएम के प्रयास से 1700 एमटी डीएपी की पहली रे शनिवार को आ गई है

Facebook Comments