शेरगढ़ और हाईवे थाना पुलिस के पकड़ी गई 581 किलो गांजे की खेप को मालखाने से चूहे साफ कर गए। चूहों गांजा खा जाने का खुलासा एडीजे की अदालत में मांगी गई रिपोर्ट के बाद हुआ है। इसके बाद अदालत ने चूहों की समस्या से निपटने के लिए एसएसपी को आदेश दिया है। इसी के साथ शेरगढड और हाईवे थाना प्रभारियों को 26 नवंबर को साक्ष्य देने के लिए आदेशित किया है


पुलिस ने कहा कोर्ट के सामने नहीं पेश कर सकते गांजे की खेप


पूरा मामला:- मथुरा। शेरगढ़ पुलिस ने 386 किलो गांजे को पकड़ा था। 2018 में हाईवे थाना पुलिस ने 195 किलो गांजे के साथ मुल्जिम को गिरफ्तार किया। जिसे सील मुहर के साथ मालखाने में जमा कर दिया था,नमूने के तौर पर कुछ गांजे को अदालत में आरोपियों के साथ पेश कर दीया,

अदालत ने थाने के मालखाने में जमा गांजे के सील मोहर पैकेट भी अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिए। शेरगढ़ और हाईवे थाना प्रभारियों ने अदालत में पेश रिपोर्ट में कहा कि थाने के मालखाने में रखे हुए गांजे को चूहे खा गए हैं।इस वजह से गांजा अदालत के सामने पेश नहीं किया जा सकता है।


थाना प्रभारी ने रिपोर्ट में कहा कि थाने में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां पर रखे माल को चूहों से बचाया जा सके। जो गांजा बचा भी था उसे नष्ट कर दिया गया। यह जवाब जानकर अदालत ने एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह मालखाने में पल रहे चूहों पर अंकुश लगाए और प्रभावी कदम उठाए।

अदालत ने शेरगढ़ और हाईवे पुलिस को इससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 26 नवंबर की तिथि निर्धारित की है

Facebook Comments