Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

गुमटी में लगी आग से उसमे रखे नगदी सहित सामान जल कर राख हो गए पुलिस से शिकायत

प्रतापगढ। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बवालिया याकूबपुर निवासी अहमद हसन पुत्र बकरीदी रजा मेमोरियल स्कूल के पास गुमटी में बच्चों के कहने पीने के सामान के साथ कापी किताब पेंसिल पेन आदि सामना रखा था और बेच कर आमदनी से घर की जीविका चलता था। आरोप है की शनिवार की रात अराजकतत्वों द्वारा गुमटी तोड़ कर आग लगा दी जिससे दुकान में रखे सामान व नकदी अभिलेख जल कर राख हो गए पुलिस को तहरीर दे दी गई है

Facebook Comments