Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक लदे 08 राशि गोवंश व आसपास रस्सियों से बंधे कुल 20 राशि गोवंश हुए मुक्त, 01 ट्रक बरामद (थाना लालगंज)

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना लालगंज के उ0नि0 श्री योगेंद्र सिंह मय उ0नि0 अमर सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के चन्द्रमपुर के पास जंगल में एक ट्रक दिखाई दिया जिसके आस-पास बहुत से गोवंश रस्सियों से बंधे हुए थे, पुलिस टीम को देखकर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रक गाड़ी की सीट से उतरकर भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला, पुलिस टीम द्वारा ट्रक के पास पहुंचकर देखा गया तो ट्रक में 08 राशि गोवंश रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांधकर लादे गये थे जबकि ट्रक के पास 20 राशि गोवंश ट्रक में लादे जाने हेतु क्रुरतापूर्वक बंधे पड़े थे । पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया तथा कुल 28 राशि गोवंश जो क्रुरतापूर्वक बंधे हुए थे, सभी रस्सियों के खुलने पर भूख कारण इधर-उधर होकर जंगल में चले गये । इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(क) पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी- एक अदद ट्रक नम्बर यूपी 50टी 1269

पुलिस टीम – उ0नि0 श्री योगेंद्र सिंह मय उ0नि0 अमर सिंह मय टीम थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments