पेड़ से गिर कर बालिका घायल उपचार के लिए परिजन ले गए सीएचसी हालात नाज़ुक देख डाक्टरों ने किया प्रयागराज रेफर
रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972
प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किंधौली गांव निवासी चन्द्र शुक्ला की बेटी परिधि शुक्ला (8) बच्चों संग पेड़ पर खेल रही थी।
बच्चो के साथ घर के बाहर एक छोटे पेड़ पर खेल रही थी खेलने समय परिधि शुक्ला अचानक से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से गिरकर घायल हो गई। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए । जहां उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने स्वरुपरानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।परिजन ले कर स्वरूप रानी ले एक गए।
Facebook Comments