प्रतापगढ़ जनपद जो अकसर चर्चा में रहता है
कभी अपराध को लेकर तो कभी राजनीति को लेकर पर इसबार चर्चा है भ्रष्टाचार को लेकर जनपद प्रतापगढ़ के विधानसभा क्षेत्र रानीगंज जी नवसृजित नगर पंचायत पृथ्वीगंज से ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले सड़क जो कि दो दर्जन से अधिक गाँव को मुख्यालय से जोड़ती है और दूसरे तरफ आगे मुख्य बाज़ार दुर्गागंज को जोड़ती है जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है जो लोक निर्माण विभाग खण्ड 2 द्वारा बनाई जा रही है जिसके निर्माण को लेकर आज ग्रामीणों ने काफी आपत्ति जताई जिसपर कोई भी कार्यवाही नही हुई पर निर्माणाधीन सड़क की गुडवत्ता के सवाल पर बने vedio फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क मरम्मत/बनाने के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जा रही है जो पहले मौजूद सड़क से और भी ज़्यादा खराब हो जाएगी
जिसको लेकर ग्रामीण काफी उत्तेजित नज़र आये
यह सड़क पूरनपुर पटखान संपर्क मार्ग है जो दुर्गागंज और पृथ्वीगंज को जोड़ता है।
मामले पर अभी किसी उच्च अधिकारियों का कोई स्पष्टीकरण नही आया है न ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा मामले का संज्ञान लिया गया है