Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

चूहे को हरकतों से आए दिन सब परेशान रहते है चाहे घर हो या बाहर चूहे कभी कभी ऐसे काण्ड कर देते हैं जिसके चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ जाता है ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से है जहां चूहों के हरकत से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई

मुजफ्फरनगर से न्यू दिल्ली जा रही रही क्रांति एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन बंथरा और दिलहर रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन पहुंचीं थी तभी देर रात चूहों ने फायर अलार्म को बजा दिया जिसके बाद अलार्म बजने लगा और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई।

वही यात्रियों में आग लगने को आशंका से हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन की चैन पुलिंग कर रोक कर अपना- अपना सामान समेट कर और कुछ यात्री सामान छोड़ कर ट्रेन से दूर भागने लगे यात्रियों में खलबली मच गई।

तभी लोको पायलट गार्ड ने अलार्म को जा कर चेक किया तो सब ठीक ठाक था वही इलेक्ट्रॉनिक विभाग कर्मी ने सब जा कर जॉच किए तो किसी भी प्रकार का कोई सार्ट सर्किट भी नही हुआ था और फायर अलार्म के पास एक चूहा मरा हुआ पड़ा मिला जिसे निकाल कर बाहर फेंका और ट्रेन को रवाना कर कर्मचारी राहत की सांस लिए

Facebook Comments