आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे अंजाम देने में बदमाश भी सोच में पड़ जाए लेकिन दरोगा जी ने बड़े आसानी से अंजाम दे दिया

पूरा मामला आगरा का है जहां एक दरोगा ने एक व्यक्ति को उसके घर से उठाकर चौकी में बंद कर मारपीट की गई जेल भेजने की धमकी दी गई और ₹50000 मांगी गई।

आगरा। आगरा जनपद के शॉर्ट की मंडी हरी पर्वत निवासी जमील अहमद पुत्र हदीस उद्दीन ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है कि 4 जनवरी की शाम अपने घर पर था तभी क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज ने उनके घर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया जब इसका कारण जानने की कोशिश पीढ़ी द्वारा की गई तो चौकी इंचार्ज ने बताया कोर्ट से आपका गिरफ्तारी वारंट है परेशान पीड़ित निवारण दिखाने को कहा तो दरोगा जी वर्ण भी दिखा दिया जिसमें लिखा था वारंट वारंट जमील पुत्र रशीद खान के नाम से था।

नाम देखने के बाद पीड़ित ने चौकी इंचार्ज से कहा यह मेरा नाम नहीं है आपको कोई गलतफहमी हुई है आप मेरा आधार कार्ड और पैन कार्ड देख लीजिए लेकिन दरोगा जी कहां सुनने वाले थे उनके मन में तो कुछ और ही चल रहा था उसे चौकी ले गए और उसके साथ मारपीट की गई धमकी दी गई और कहां जेल भेज दूंगा खामोश रहो

जिसके बाद कुछ लोगों की मदद से ₹50000 का दिमाग किया गया छोड़ने के लिए अंत में ₹20000 पर सौदा तय हुआ ₹10000 नगद पीड़ित द्वारा दिया गया बाकी 10000 बाद में देने की बात की गई जब पीड़ित ₹10000 नहीं दे सके तो फिर से उसे धमकी दी जाने लगी कि पैसा अगर नहीं दिया तो पुलिस दोबारा उठाकर जेल भेज देगी

इस पूरे मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं

Facebook Comments