तीन चार दिन राहत के बाद यूपी में फिर से हांड कपा देने वाली ठंडी ने दस्तक दी धूप निकली लेकिन कांपते दिखे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव के सहारे गुजार रहे दिन बारिश की भी संभावना और बढ़ेगी ठंड

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

यूपी। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन तक राहत के बाद सोमवार से फिर से ठंड बढ़ गई है सोमवार और मगंलवार को दिन में धूम निकली रही लेकिन हांड कपा देने वाली ठंडी और हवाएं चलती रही मौसम विभाग ने भी यूपी में सर्द हवाओं के साथ बारिश ओला पड़ने का अंदेशा जताया है तो कई जगह पर प्रशासन ने चेतावनी भी जारी कर दी है।

कानपुर में सीजन में दूसरी बार न्यूनतम पारा गिरा और 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया दिन में धूप से थोड़ी राहत जरूर है लेकिन मौसम विभाग ने का कहना है की राते अभी सर्द रहेगी और 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है जिससे ठंड बनी रह सकती है। धूप निकलने के बाद से यूपी में सभी स्तर तक के स्कूल कॉलेज खुल गए है छोटे छोटे मासूम भी ठंड में स्कूल जान जोखिम में डाल कर जा रहे है जिससे अभिभावकों में डर का माहौल बना हुआ है।

Facebook Comments