कोचिंग सेन्टर की छात्राओं ने कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने के बाद आपस में करने लगी मारपीट सभी के आपस में लात घूंसे चलने लगे कुछ छात्राएं कमजोर पड़ी तो चिल्लाने लगी विडियो वायरल

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

उरई। उत्तर प्रदेश के जनपद उरई से सोसल मीडिया पर एक विडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया वायरल विडियो स्टेशन रोड पर स्थिति एक कोचिंग सेन्टर का बताया जा रहा है विडियो में कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने के बाद कुछ छात्राएं एक दूसरे से गुस्से में बात करने लगी देखते ही देखते सभी एक दूसरे से भिड़ गई और जमकर मारपीट करने लगी एक दूसरे को लात घूंसो से पिटाई की बाल नोचे वही जो छात्राएं कमजोर पड़ी और पिटने लगी तो चिल्लाने ड्रामा कर रही सभी छात्रों के किसी के द्वारा विडियो बना कर वायरल कर दिया गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस लेकिन तब तक वहां से सभी छात्राएं जा चुकी थी। किसी के द्वारा भी किसी प्रकार की कोई तहरीर शिकायत पुलिस को नही दी गई पुलिस का कहना है की अगर किसी के द्वारा तहरीर दी गई तो कार्यवाही की जायेगी

Facebook Comments