युवती को गांव के लोगो ने किया अगवा पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ़ दर्ज किया केस और मामले की जॉच में जुटी
रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972
प्रतापगढ़। लीलापुर थाने के मानापुर चमरूपुर शुक्लान निवासी एक युवती के पिता ने उसके गांव के ही मदन कोरी और राम प्यारे कोरी समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकयत किया था की ये लोग उसकी बेटी लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले गए थे इस पr मामला दर्ज कराया है।
युवती के पिता ने तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि बीते पिछले 13 जनवरी को उसकी लड़की बच्ची घर से बाहर शौच के लिए गई थी। तभी गांव के ही दो लोग मदन और राम प्यारे उसको रास्ते में रोक कर आरोपी ने लड़की बच्ची को बहला फुसला कर भगा ले गए काफी खोज बीन किया गया लेकिन मिली नही आरोपियों से भी और उनके परिजनों से भी कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन धमकी देते थे जिसके बाद पीड़ित ने तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज करवाया अब पुलिस पूरे मामले की जॉच कर रही है।







