प्रतापगढ़ में आधा दर्जन से ज्यादा ओवर लोड ट्रक सीज लाखों रूपये जुर्माना मचा हड़कंप

रुबरु इंडिया न्यूज़
9935869972

प्रतापगढ़। ओवरलोड ट्रक रोक कर विभाग ने जमकर कर वसूले जुर्माना ट्रक मालिको में मचा हड़कंप पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के थाना रानीगंज क्षेत्र से है जहां पर ट्रक पर जुर्माना वसूला गया है। सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को परिवहन विभाग के पीटीओ दिनेशचंद्र शर्मा ने रानीगंज थाना क्षेत्र में ओवरलोड चल रहे भरी ट्रक वाहनों की अचानक से भोर में पहुंच कर चेकिंग शुरू कर दी। वही चेकिंग के दौरान ट्रको में मानक से अधिक बालू मोरंग भरे मिले जिसमे छह ट्रक को पकड़ कर रानीगंज पुलिस को पुलिस को सौंप दिया।जिससे इलाका में ट्रक मालिको में हड़कंप मच गया सभी सड़क पर धौंस के साथ ओवरलोड वाहनों को चलाने वाले गली गावों में वाहन खड़ी कर लोकेशन लेते रहे इससे इलाके में भी तरह तरह की चर्चाएं होती रही।

इसके अलावा पकड़े गए वाहन मालिकों पर भी पुलिस ने 4 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
पीटीओ ने बताया कि ट्रकों का वजन करने पर मानक से अधिक रेत मिली, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया। और सभी वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूला जाएगा उसके बाद ही वाहन छोड़े जायेगे।

Facebook Comments