70 साल के बुजुर्ग 28 साल की बहू से कर बैठा प्यार मन्दिर में रचाई शादी

रुबरु इंडिया न्यूज़

ससुर का दिल बहू पर आया मन्दिर में रचा ली शादी फोटो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म लोगो ने 70 साल के ससुर और 28 साल के उसकी बहू से मोहब्बत कर मंदिर में शादी करने को ले कर लोग तरह तरह की बाते करते दिखे

गोरखपुर। पूरा मामला गोरखपुर जनपद के बड़ाहड़गंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का है। जहां थाने का एक चौकीदार कैलाश यादव (70) जो अपने बेटे की पत्नी जिसकी उम्र लगभग 28 साल है। अपनी बहू से मन्दिर में शादी कर ली उम्र में ससुर से 42 वर्ष छोटी है।ससुर और बहू के उठाए गए इस कदम से हर कोई हैरान है। ससुर बहू की शादी से इलाके में दिन भर चर्चा चलती रही।

कैलाश यादव क्षेत्र के थाना पर चौकीदार है इनकी पत्नी का 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है। कैलाश के चार बेटे है और 3 बेटी 3 नम्बर के बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है। विधवा बहू की उसके घर वाले कही और शादी की बात कर रहे थे।इसी दौरान उसके ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया जिसके बाद घर में बात किए लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला जिसके बाद दोनो समाज व परिवार की परवाह न करते हुए दोनो मंदिर में जा कर शादी कर ली और एक दूसरे के हो गए। सूत्रों की माने तो बहू और ससुर दोनो अपनी मर्जी से खुशी से शादी किए है। परिवार और किसी का भी किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं दोनो अपनी शादी से बहुत खुश दिखे अब दोनो पति पत्नी बन गए है जो पहले ससुर और बहू थे। शादी को लेकर इलाके में चर्चा होती रही।

Facebook Comments