एएसआई ने कार से उतरते ही मारी घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए है और तनाव बढ़ गया है. नब दास की गिनती नवीन पटनायक सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में की जाती है. वह 33 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं.
2019 के चुनाव में घोषित सम्पत्ति के मुताबिक, उनके पास 80 वाहन हैं जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है. जानिए, स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर कितने अमीर हैं. हाल में नब दास ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत का सोने का कलश दान किया. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी के कलश दान किए.
पिछले साल 60 वाहन खरीदे, इसमें 1.96 करोड़ की मर्सिडीज भी
कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में आए नब दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा. उनकी पहचान नवीन पटनायक कैबिनेट के कद्दावर चेहरों में से एक हैं.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नब किशोर दास के पास मौजूद 80 वाहनों में मर्सिडीज बेंज भी शामिल है. जिसकी कीमत 1.96 करोड़ रुपए है. पिछले साल उन्होंने 60 वाहन खरीदें हैं.
2 करोड़ की रिवॉल्वर-रायफल
चुनावी दस्तावेजों के मुताबिक, उनके पास 1,98,450 रुपए की कीमत की ज्वैलरी है. रायफल, रिवॉल्वर और गन भी है, जिसकी कीमत 1,97,500 रुपए है. इसके अलावा, 1.81 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है, जिसमें 92.3 लाख की कीमत की जमीन और 89.2 लाख रुपए की वैल्यू वाली बिल्डिंग शामिल है.
झारसुगुड़ा जिले के प्रभावशाली नेताओं में नब दास की गिनती की जाती है. नब दास जब कांग्रेस पार्टी में थे तब भी उनकी गिनती ओडिशा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी. बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया और सूबे की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) का दामन थाम अपनी राजनीतिक कॅरियर को आगे बढ़ाया. पटनायक सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया.