चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल व नगदी बरामद-
*जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 श्री सचिन पटेल* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के नहर के किनारे भैंसासुर मंदिऱ के पास से मु0अ0सं0 24/23 धारा 380, भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 01.विनोद प्रजापति पुत्र मेवालाल नि0 मण्डलभासों थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 02. राजबाबू पुत्र राममूरत नि0 मण्डलभासों थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद एलसीडी, एक अदद हार्ड डिस्क व एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस व नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में अभियोग उपरोक्त में धारा 457, 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. विनोद प्रजापति पुत्र मेवालाल नि0 मण्डलभासों थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़़।
02. राजबाबू पुत्र राममूरत नि0 मण्डलभासों थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी-* एक अदद एलसीडी, एक अदद हार्ड डिस्क व एक अदद ड्राइविंग लाइसेंस व नगदी बरामद ।
*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री सचिन पटेल मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।