*दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लीलापुर)
*थाना लीलापुर के उ0नि0 श्री शंहशाह खान* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के *मु0अ0सं0 89/22 धारा 363, 366, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट* से संबंधित अभियुक्त ललित दुबे पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लीलापुर के हण्डौर चैराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments