हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त, अवैध तमन्चा कारतूस, के साथ गिरफ्तार (थाना कन्धई)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कन्धई से उ0नि0 श्री हरीश तिवारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के तिलक पेट्रोल पम्प , नहर पुलिया़ के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 36/23 धारा 323, 504, 506, 307, 354 भादिव, 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कुन्दन रजक पुत्र लल्लन रजक नि0ग्राम मदाफरपुर अतरसंड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

कुन्दन रजक पुत्र लल्लन रजक नि0ग्राम मदाफरपुर अतरसंड थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ ।

बरामदगीः-

01 अदद तमन्चा 315 बोर।
01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री हरीश तिवारी मय हमराह थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments