महिला दुकानदार से युवकों ने की अश्लील हरकत पुलिस से शिकायत
रुबरु इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
प्रतापगढ़। कुंडा नगर पंचायत क्षेत्र के हरनामगंज मोहल्ला की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ क्षेत्र के मोहल्ले में ही चाय पान और खाने पीने की एक दुकान खोल रखी है।
महिला ने पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की देर रात समापुर का रहने वाला निवासी एक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार हो कर पहुंचा और दबंग अंदाज में दुकानदार से उधार का सामान मांगने लगा। महिला ने कहा आप का पहले भी उधार है उसको दे नही रहे उसको पहले दे दो उसके बाद दूसरा उधर देगे तो युवक को यह नागवार लगा और उधार देने से मना करने पर उसने महिला से बहस करने लगा बहस करते करते गाली-गलौज करने लगा और महिला ने आरोप लगाया की उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ छेड़ छाड़ किया गया शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने गए एक युवक को भी आरोपी लोगो ने पीटा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
दुकानदार ने बताया की आरोपितों के लाखों रुपए बकाया थे।महिला ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद है, मामले की जांच की जा रही है, जो सही होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।